फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंदौली रोड स्थित राधानगर मोहल्ले में बीती रात फौजी के घर हत्यायुक्त डकैती के बाद भी बदमाशों में पुलिस की कोई दहशत नहीं दिखी। पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत दो घंटे तक आसपास घूमते रहे। इस दौरान संकटमोचन हनुमान मंदिर कुटी और एक नलकूप में सो रही वृद्धा के साथ भी लूटपाट की। यह सब रात तीन बजे तक चलता रहा, जबकि घटना स्थल से कुछ फासले पर ही पुलिस बल मौजूद रहा। इलाकाई लोगों की माने तो फौजी के घर घटना की सूचना पर जिस समय पुलिस पहुंची, उसी समय कांबिग कराई गई होती तो निश्चित ही बदमाशों को दबोचा जा सकता था।
उधर, गृहस्वामिनी सीमा देवी की माने तो डकैतों के जाने के बाद पुलिस डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची, जबकि घटना स्थल से राधानगर पुलिस चौकी की दूरी करीब एक किमी है। डकैत घटना को अंजाम देने के बाद रात करीब 12 बजे घर से निकल गए। इसके बाद गृहस्वामिनी ने फोन पर अपने पति के फूफा बड़नपुर गांव निवासी भगवानदीन व भतीजी के घर वालों को सूचना दी। इसके बाद फोन पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद करीब पौने दो बजे पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं, फौजी के घर हत्यायुक्त डकैती पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। बुधवार की रात दो बजे से गुरुवार को दोपहर तक घटना के खुलासे के लिए हाथ पैर मारने के बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। डॉग स्क्वायड भी कोई टोह नहीं ले सका। डॉग स्क्वायड घटना स्थल से निकलकर ईंट भट्टा होता हुआ हरगनपुर के पास से होकर गौरी गांव के नजदीक नर्सरी होकर वापस संकटमोचन मंदिर पहुंचा और यहां से निकलकर पानी के टंकी के पीछे किमिदियापुर गांव के शंकर पाल के खेत के पास पड़ी बंजर जमीन पर पहुंचा, जहां पर लूटी गई अटैची टूटी पड़ी मिली, पास ही में कुछ कागजात बिखरे पड़े मिले।