फतेहपुर। ग्राम प्रधानाें और पंचायत सचिवों की एक-दूसरे के विरुद्ध शिकायत और योजनाओं में लापरवाही की शिकायतों के मद्देनजर जिला पंचायत राज अधिकारी ने दो ग्राम पंचायतों के अभिलेख तलब किए हैं। डीपीआरओ ने संबंधित विकास खंड के सहायक विकास अधिकारियों को सख्ती के साथ समय निर्धारित कर गांवों के अभिलेख जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने की हिदायत दी है।
गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी बालकृष्ण शुक्ल ने राजवित्त एवं तेरहवें वित्त आयोग की धनराशि का उपभोग निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार न करने और कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र न दिए जाने, स्कूल एवं आंगनबाड़ी और व्यक्तिगत शौचालयाें को पूर्ण न करा पाने जैसे विभिन्न मामलों को देखते हुए धाता विकास खंड की ग्राम पंचायत बसवा के अभिलेख तलब किए हैं। इसी प्रकार हंसवा विकास खंड की अचिनपुर ग्राम पंचायत के भी अभिलेख तलब किए गए हैं। इस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान विजय देवी व पंचायत अधिकारी भीमशंकर के विरुद्ध कार्यों का भुगतान न किए जाने की शिकायत की गई थी। ग्राम पंचायत अधिकारी भीमशंकर ने प्रधान के विरुद्ध कार्यों के भुगतान से पूर्व बिल बाउचर न दिए जाने की शिकायत की है। दोनों पक्षाें की शिकायतों को देखते हुए डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत के अभिलेख तलब किए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी बालकृष्ण शुक्ल ने बताया कि दोनाें पंचायतों के अभिलेख जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित विकास खंडाें के सहायक विकास अधिकारियों को दी गई है और इसके लिए तीन से पांच दिन का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय में अभिलेख न दिए जाने पर एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी।