फतेहपुर। एक ब्रांडेड कंपनी का टायलेट क्लीनर बेंचने के बहाने घर में घुसे युवक एक महिला के जेवरात ले उड़े। महिला ने अपने जेवर उन्हें साफ करने के लिए दिए थे। युवकों ने पानी मंगाया इसके बाद नदारद हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी भी कराई लेकिन टप्पेबाज हत्थे नहीं चढ़े। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
मामला औंग थाना क्षेत्र के गांव मिराई का है। शाम करीब 6:30 बजे बाइक सवार दो युवक टायलेट क्लीनर बेंचने के बहाने धनराज सिंह के दरवाजे पहुंचे। युवकों के कहने पर धनराज की पत्नी ने उन्हें टायलेट सफाई का नमूना दिखाने को कहा। युवकों ने बताया कि इस केमिकल से वे सोने चांदी के जेवरात भी साफ कर सकती हैं। इस पर धनराज की पत्नी ने उन्हें पायल साफ करने को दिए। सफाई के बाद पायलों की चमक देख सामने मकान में रहने वाली शिवनाथ त्रिपाठी की पत्नी सोने की दो तोलेे की एक जोड़ी झुमकी और दो अंगूठी ले आईं। उन्होंने युवकों से इसे साफ करने को कहा। टप्पेबाजों ने उनसे पानी लाने को कहा। वह पानी लेकर वापस आईं तो युवक वहां से नदारद थे। अपने साथ हुई टप्पेबाजी का आभास होते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने घर के अन्य लोगों को सूचना दी। परिवारीजनों समेत ग्रामीणों ने काफी दूर तक टप्पेबाजों को तलाशा लेकिन वह हाथ नहीं लगे। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कराई लेकिन टप्पेबाजों को सुराग नहीं मिला।