फतेहपुर। जिले में सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल चार विद्यालयों में हुई गृह परीक्षा में अधिकांश परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
जिले में महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज, चिल्ड्रेन पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल, नूरुल हुदा स्कूल, नवोदय विद्यालय सरकंडी बिंदकी के कक्षा दस के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। शाम चार बजे इंटरनेट में परिणाम आते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। सीपीएस के 101 परीक्षार्थियों में 60 छात्र और 41 छात्राएं रहीं। स्कूल के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने आकांक्षा तिवारी, प्रेरणा वर्मा, ऋषभ सिंह, अभिषेक पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, शुभम सिंह, अभिषेक तिवारी, हिमांशू, कीर्तिमान आदि को मिठाई खिलाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य आशु त्यागी, निदेशक प्रदीप कुमार ने भी बच्चों को मिठाई खिलाई। इस मौके पर तबस्सुम सिद्दीकी, डा. संगीता लमगोरा, मनीष वर्मा, सुरभि श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव मौजूद रहे।
महर्षि विद्या मंदिर का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य एके मिश्रा ने ए ग्रेड हासिल करने वाले बच्चों को सफलता पर बधाई दी। इन बच्चों में दिव्यांश मिश्रा, अवतांश सिंह, शिवम मौर्या, अनुज, दिशा पांडेय, अर्पित राज, आशीष कुमार आदि हैं। इसी प्रकार शहर के नुरुलहुदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहा। प्रबंधक मौलाना मोहम्मद उमर शरीफ मजाहिरी ने सफलता का श्रेय परीक्षार्थियों की कड़ी मेहनत को दिया। इसके लिए अभिभावकों को भी बधाई दी। बिंंदकी प्रतिनिधि के अनुसार नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के अखिलेश यादव, आयुष्मान, मयंक ने ए ग्रेड हासिल किया।