फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में मंगलवार की शाम शराबी पति ने पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोहनपुर गांव निवासी संतोष यादव शराब और जुआं खेलने का आदी है। उसकी इन आदतों का पत्नी ममता (35) विरोध करती थी। शराब और जुएं की लत के कारण युवक अब तक पांच बीघा पैतृक जमीन बेच चुका है। उसके पास अब कुल छह बीघे जमीन बची है। इधर कुछ दिनों से वह अपनी बाकी बची जमीन को भी बेचने की योजना बना रहा है। इसी बात को लेकर संतोष यादव और उसकी पत्नी ममता में कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर रात करीब दस बजे युवक ने पत्नी के शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। वह चीखती चिल्लाती हुई घर के बाहर की ओर भागी। आग की लपटों मेें घिरी ममता को पड़ोसियों ने किसी तरह बचाया। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। पड़ोसियों ने युवती के मायके वालों को घटना की सूचना दी। उधर, आरोपी पति घर के भाग निकला। बुधवार की सुबह पहुंचे युवती के मायके वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में भर्ती ममता ने बताया कि पति बाकी बची जमीन बेचना चाहता है। इसका विरोध करने पर जिंदा जलाने की कोशिश की है।