फतेहपुर। गाजीपुर कस्बे में जमीन के विवाद में कुछ लोगों ने चाचा-भतीजे को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की तहरीर पर छह हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कस्बा निवासी विनोद कुमार सिंह (38) ने तीन साल पहले कस्बे में ही धर्मराज भदौरिया से साझे में जमीन खरीदी थी। सालभर पहले जमीन का आपसी बंटवारा भी हो गया था। बुधवार को विनोद सिंह अपने भतीजे अनुपम सिंह (25) के साथ उसी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहा था। तभी धर्मराज सिंह, जीतेंद्र सिंह, पुत्तू पुत्र रज्जब अली, हसन पुत्र कुमानी समेत आधा दर्जन लोग पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने को कहा। बात बढ़ने पर चाचा भतीजे की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। बाद में लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे घायलों ने आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।