थरियांव (फतेहपुर)। यहां के गेहूं क्रय केंद्र का बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे जिला विपणन अधिकारी का भारतीय किसान यूनियन एवं बीकेडी के कार्यकर्ताओं ने घेराव कर उन्हें किसानों की समस्याएं गिनाईं। गेहूं खरीद में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी केंद्रों पर बिचौलिए हावी हैं। किसानों का गेहूं नहीं तौला जा रहा है। घेराव करने वालों ने क्रय केंद्र पर तौल बंद होने से आ रही दिक्कत का जिक्र करते हुए क्रय केंद्र में डंप किसानों का गेहूं तौलाने की मांग की।
इसके बाद जिला विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने खुद अपने सामने तौल के लिए डंप करीब एक दर्जन से अधिक ढेरों की तौल कराई। इसमें मुस्ताक अहमद, भगवती प्रसाद आदि किसान लाभान्वित हुए। कांटा बंद होने के पीछे ढुलाई की समस्या का हवाला देते हुए एसएमआई ने बताया कि अभी तक ठेकेदार ने केंद्र से एक भी बोरी अनाज नहीं उठाया है। जब तक खरीदे गए अनाज का उठान नहीं होता है तब तक तौल करा पाना मुश्किल है। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह, बीकेडी के रामदत्त मिश्र के अलावा कल्लू सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
थरियांव (फतेहपुर)। यहां के गेहूं क्रय केंद्र का बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे जिला विपणन अधिकारी का भारतीय किसान यूनियन एवं बीकेडी के कार्यकर्ताओं ने घेराव कर उन्हें किसानों की समस्याएं गिनाईं। गेहूं खरीद में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी केंद्रों पर बिचौलिए हावी हैं। किसानों का गेहूं नहीं तौला जा रहा है। घेराव करने वालों ने क्रय केंद्र पर तौल बंद होने से आ रही दिक्कत का जिक्र करते हुए क्रय केंद्र में डंप किसानों का गेहूं तौलाने की मांग की।
इसके बाद जिला विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने खुद अपने सामने तौल के लिए डंप करीब एक दर्जन से अधिक ढेरों की तौल कराई। इसमें मुस्ताक अहमद, भगवती प्रसाद आदि किसान लाभान्वित हुए। कांटा बंद होने के पीछे ढुलाई की समस्या का हवाला देते हुए एसएमआई ने बताया कि अभी तक ठेकेदार ने केंद्र से एक भी बोरी अनाज नहीं उठाया है। जब तक खरीदे गए अनाज का उठान नहीं होता है तब तक तौल करा पाना मुश्किल है। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह, बीकेडी के रामदत्त मिश्र के अलावा कल्लू सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।