अमौली (फतेहपुर)। चांदपुर थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव रिश्तेदार बनकर आया युवक एक दलित बच्चे को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने थाने में अज्ञात अपहर्ता के विरुद्ध तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।
मकरंदपुर गांव निवासी सर्वेद्र कुमार रैदास के घर होली में उसके साढू के साथ एक युवक घर आया था। होली के बाद दोनों लोग वापस चले गए थे। इसके बाद 19 मई को वही युवक सर्वेंद्र के यहां फिर से आ गया। रात में रुकने के बाद युवक सुबह गृहस्वमी की साइकिल में उसके बच्चे श्रवण कुमार (6) को बैठाकर पहले दरवाजे पर घुमाता रहा और इसके बाद गांव में घुमाने लगा। एक दो चक्कर लगने के बाद युवक साइकिल बच्चे को लेकर फरार हो गया।
दोपहर तक जब युवक बच्चे को लेकर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बच्चे के पिता ने जब अपने साढू से युवक के विषय में जानकारी की, तो उसने बताया कि वह युवक के विषय में कुछ नहीं जानता है। बच्चे के पिता ने थाने में बच्चे के अपहरण की तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।