फतेहपुर। वार्ड नंबर-9 कृष्ण बिहारी नगर से जुड़े नारायण का पुरवा के लोग नियमित विद्युत आपूर्ति न होने से गुस्से में हैं। मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी का इजहार किया। मोहल्ले वालों का कहना है कि आए दिन किसी न किसी वजह से बिजली गुल हो जाती है, इसके बाद कई-कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। इलाकाई लोगों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिशाषी अभियंता के न मिलने पर वहां मौजूद लिपिक को देकर समस्या से अविलंब निजात दिलाने की मांग की।
कांग्रेसी नेता अतुल दीक्षित की अगुवाई में मंगलवार को नारायण का पुरवा के तमाम लोग विद्युत वितरण खंड कार्यालय स्थित अधिशासी अभियंता के दफ्तर पहुंचे। इलाकाई लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में ज्यादातर दलित आबादी है। नियमित रूप से बिजली न मिलने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को हो रही है। बाद में अधिशाषी अभियंता के न मिलने पर लोगों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन कार्यालय लिपिक को सौंप दिया। इस मौके पर सर्वेश शिवहरे, रजनीश दुबे, अभिषेक तिवारी, अखिलेश, अमर सिंह, महेश लोधी, वीरेंद्र लोधी, राजू पासी, शिवम गुप्ता, रविकुमार, दीनानाथ आदि मौजूद रहे।