फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहरवापुर गांव के बाहर बाग में एक वृद्ध ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि घर पर पुत्र के साथ झगड़ा होने के बाद वृद्ध जंगल की ओर निकल गया था। बाद में उसका शव बाग में मिला।
मलवां थाना क्षेत्र के अस्ता गांव निवासी छंग्गूलाल प्रजापति (65) की खेत से भूसा लाने को लेकर पुत्र सुद्धू से कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर छंग्गूलाल सोमवार की सुबह दस बजे परिजनों को बिना कुछ बताए घर से चला गया। शाम चार बजे वह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहरवापुर गांव के किनारे बाग में पहुंचा और वहीं जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर वह जोर-जोर से चीखा-चिल्लाया और खुद के जहर खाने की बता बताने लगा लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसकी बात अनसुनी कर दी। कुछ देर तक तड़पने के बाद बाग में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलवां थाने को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने वृद्ध की शिनाख्त की। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।