फतेहपुर। मंगलवार को नान स्टाप अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग की गई। इसकी वजह से ट्रेन लगभग 45 मिनट तक शादीपुर रेलवे क्रासिंग से आगे पचास नंबर गेट के पास खड़ी रही। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा। सुरक्षा कर्मियों ने चेन पुलिंग करने वाले की तलाश में बोगियां खंगाल डाली। आरपीएफ ने सद्दाम हुसेन नाम के एक युवक को चेन पुलिंग के आरोप में पकड़ लिया है।
मंगलवार को करीब 2:45 बजे 29 शताब्दी अजमेर-सियालहदह स्टेशन से गुजर रही थी। शादीपुर क्रासिंग से आगे पहुंचते ही किसी ने चेन खींच लिया। गाड़ी रुकते की गार्ड ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जहां से माइक से आरपीएफ व जीआरपी को चेन पुलिंग के बारे में बताया गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा जवान ट्रेन के पास पहुंच गए। देखते की देखते जवानों ने ट्रेन को चारों ओर से घेर कर चेन पुलिंग करने वाले की तलाश में बोगियों का खंगालना शुरू किया। तलाशी में सद्दाम हुसेन नामक एक युवक हत्थे चढ़ गया, जिसे चेन पुलिंग के आरोप में आरपीएफ के जवान थाने उठा लाये। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।