फतेहपुर। शहर में कुछ अनसुलझी वारदातों को सुलझाने के लिए एसओजी ने मंगलवार को जिले के कुछ युवकों और रायबरेली के दो युवकों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस धरपकड़ की कार्रवाई में उठाए गए लोगों के साथ हुई उठापटक में एसओजी के दो सिपाही चुटहिल भी हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। हालांकि एसओजी व जिले के पुलिस अधिकारी इस मामले को छिपा रहे हैं और बुधवार की सुबह तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं। उधर, पकड़े गए युवकों के बारे में जानकारी मिली है कि वे सभी किसी नई लूट की तैयारी में थे लेकिन पहले ही धर लिए गए।
सूत्र बताते हैं कि एसओजी टीम ने शहर के मोहल्ला पथरकटा चौराहा से पहले एक युवक को उठाया। इस पर करीब एक दशक पहले हुई एक हत्या का आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस ने मुराइन टोला से एक अन्य युवक को अपनी कस्टडी में लिया। बताते हैं कि शहर के ही कुछ और युवक भी एसओजी के हत्थे चढ़े हैं। रायबरेली जिले के भी दो युवकों को एसओजी ने उठाया है। ऐसा माना जा रहा था कि एसओजी यह धरपकड़ पूर्व में शहर में हुई कुछ अनसुलझी वारदातों के खुलासे को लेकर हैं। लेकिन एसओजी प्रभारी से लेकर पुलिस अफसर तक इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।
इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अजीत सिन्हा कहते हैं कि पूछताछ चल रही है। कुछ नया मामला है। रात में इन युवकों के बाबत कुछ और सुबूत एकत्र कर बुधवार की सुबह मामले का खुलासा किया जाएगा। एसओजी प्रभारी कहते हैं कि जो भी धरपकड़ हो रही है वह पक्के सुबूतों और तथ्यों के साथ है और तथ्यों के साथ ही खुलासा होगा।
उधर, एसओजी के जिन दो सिपाहियों का मंगलवार की शाम जिला अस्पताल में पुलिस की मजरूबी चिट्ठी के साथ इलाज करवाया गया, उनमें सिपाही अनूप कुमार मिश्र (26), राजकुमार मौर्य (35) शामिल हैं। शरीर में कई जगह अंदरूनी चोट की बात सिपाहियों ने चिकित्सक को बताई। वहीं, एसओजी चोट लगने की वजह मार्ग दुर्घटना बता रही।