फतेहपुर। बसपा की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को पुरानी तहसील के पास एक लॉज में हुई। खास बात यह रही कि बैठक में पार्टी के तीनों विधायक नदारद रहे। बैठक में मौजूद सभी जोनल कोआर्डिनेटरों ने विधायकों के इस तरह गायब रहने पर नाराजगी जताई। बाद में मिशन 2014 के लिए कार्यकर्ताओं को नसीहत का पाठ पढ़ाते हुए 29 से 31 मई के बीच होने वाली तीन विधानसभाओं के तीन-तीन सेक्टर मीटिंगों पर चर्चा हुई।
बैठक में जोनल कोआर्डिनेटर डॉ. विजय प्रताप, आरडी गौतम, गुरुप्रसाद मौर्य, मुरलीधर गौतम मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारियों यहां तक कि बामसेफ और बीवीएफ तक को बुलाया गया था किंतु जिले में बसपा के तीनों विधायक अयोध्या प्रसाद पाल, सुखदेव प्रसाद वर्मा और मो. आसिफ नहीं पहुंचे। इस पर जोन कोआर्डिनेटरों ने खुली बैठक में अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही विधानसभा स्तरीय बैठकों पर चर्चा हुई। तय किया गया कि 29 मई को जहानाबाद, 30 को बिंदकी एवं 31 को अयाह शाह विधानसभा के तीन-तीन सेक्टरों की बैठक होगी जिसमें जोन कोआर्डिनेटर डा. विजय प्रताप एवं मुरलीधर गौतम मौजूद रहेंगे। उनके समक्ष सेक्टर कार्यकर्ताओं को कैडर देते हुए सेक्टर कमेटियों का गठन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं से मिशन 2014 की तैयारी में जुटने का आह्वान भी किया गया।
जिला महासचिव डॉ. ज्ञानेंद्र सचान ज्ञानू ने कहा कि जब 36 सांसद वाले चंद्रशेखर और 40 सांसदों को लेकर गुजराल प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो यूपी की 80 सीटें जीतकर बसपा सुप्रीमो को भी बसपाई देश का प्रधानमंत्री बना सकते हैं। कार्यकर्ताओं से उन्होंने मजबूत इरादों के साथ मिशन 2014 की कामयाबी के लिए जुटने का आह्वान किया। बैठक में मलवां ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई और बसपाइयों के उत्पीड़न का हिसाब लोकसभा चुनाव में चुकाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील गौतम, अनवारुल हक, प्रदीप गर्ग, शमीम अहमद, नारायण गुप्ता, सुशील सिंह शाह, जीतेंद्र लोधी आदि मौजूद रहे।