फतेहपुर। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक को तबीयत बिगड़ने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। गाजीपुर थाना क्षेत्र के करसवां गांव निवासी मोहित का पुत्र महेंद्र रविवार को निजी ट्रैक्टर से घाट से मौरंग लेने जा रहा था। ट्रैक्टर में गांव के ही रहने वाले शिवनरायण का पुत्र ज्ञान सिंह (25) के अलावा रामभरोसे, पप्पू, लाल सिंह, जुग्गन, धर्मेद्र और झुर्री भी सवार थे। ट्रैक्टर ट्राली ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव कोठी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे ट्रैक्टर सवार आठों लोग घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां ज्ञान सिंह को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। उधर, पुलिस ने ज्ञान सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया है। खखरेडू थाना क्षेत्र के पाई गांव निवासी अनवर अली का पुत्र असलम (28) कानपुर में मजदूरी करता है। सोमवार सुबह वह बाइक से गांव लौट रहा था। बाइक सवार जैसे ही मलवां कस्बे के पास पहुंचा, तभी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को यातायात पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।