फतेहपुर। खुले बाजार में गेहूं की कीमत में आई उछाल से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। खुले बाजार में गेहूं का भाव साढ़े ग्यारह सौ रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। इससे किसानों का रुझान सरकारी क्रय केन्द्रों के बजाए खुले बाजार की ओर बढ़ रहा है जहां उन्हें बिना दिक्कत के भुगतान मिल रहा है। गेहूं का समर्थन मूल्य बारह सौ पचासी रुपये प्रति क्विंटल है। जबकि खुले बाजार में प्रति क्विंटल के हिसाब से साढ़े ग्यारह सौ रुपये तक कीमत पहुंच गई है। इस प्रकार महज 130 रुपये प्रति क्विंटल का ही अंतर है। इसके लिए किसान क्रय केन्द्रों में लंबा इंतजार करने की स्थिति में नहीं है। इस कारण खुले बाजार की ओर किसानों का रुझान तेजी से बढ़ा है। बाजार के जानकारों की माने तो एक सप्ताह के अंदर कीमत बारह सौ रुपये तक पहुंच सकती है। इससे किसानों को और ज्यादा फायदा होगा। इस बारे में किसानों का तर्क है कि क्रय केन्द्रों में ग्रेडिंग, सफाई, पल्लेदारी तथा बोरो आदि के नाम पर मनमानी कटौती की जा रही है और भुगतान कब तक मिलेगा। इसकी कोई गारंटी नहीं है। बाजार में ऐसा कोई झंझट नही है। ऐसे में यदि सवा सौ रुपये कम मिल रहे हैं तो नुकसान किस बात का।