फतेहपुर। बालू/मिट्टी ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर तथा ट्रक चालकों ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की। कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम कार्यालय पहुंचे वाहन चालकों ने ढुलाई में पकड़े जाने पर प्रशासन द्वारा आए दिन की जाने वाली कार्यवाही को गैर वाजिब करार देते हुए कहा कि इससे चालकों एवं वाहन स्वामियों की रोजी-रोटी छिन जाएगी। उन्हाेंने एडीएम को ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंचे वाहन चालकों ने कहा कि मौरंग/मिट्टी के ढुलाई में उनकी स्थिति करे कोई और तथा भुगते कोई और वाली हो गई है। चालकों को क्या पता कि जो माल वह लाद कर ले जा रहे हैं उसके प्रापर कागजात हैं या नहीं। डाक्यूमेंट्स होने के बावजूद कई बार कोई न कोई बहाना बनाकर गाड़ियां सीज कर दी जाती हैं। वाहन चालकों ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति रोड से गली के अंदर अपने दरवाजे के सामने मौरंग डलाना चाहता है और कोई ट्रैक्टर वाला भाड़ा लेकर मौरंग लिए जा रहा है तब भी उसका चालान कर दिया जा रहा है। जबकि घाट से मौरंग ढोकर लाने वाला व्यक्ति अपना भाड़ा लेकर अलग हो चुका होता है। उन्होंने एडीएम से ऐसी व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की जिससे कि उन्हें बिना वजह परेशान न किया जा सके। एडीएम उदयराज सिंह ने चालकों की बातें सुनी लेकिन कोई आश्वासन नहीं दिया। एडीएम ने कहा कि शासन के जो निर्देश हैं उसी के मुताबिक कार्य करना होगा अन्यथा की स्थिति पाए जाने पर कार्यवाही तय है। चालकों को ढुलाई के दौरान आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखने की सलाह दी।