फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर रोड पर तहसील के समीप एक युवक ने सीमेंट व्यवसाई के लोहे की सरिया से जमकर धुनाई की। आसपास मौजूद लोगों ने दुकानदार की जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी हरदों में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। तहसील के समीप रहने वाला कृष्णपाल सिंह का पुत्र भोला सिंह घर के समीप ही सीमेंट की दुकान चलता है। सोमवार की सुबह वह अपनी दुकान खोलने जा रहा था। तभी रास्ते में कस्बे के ही रहने वाले एक यादव विरादरी के युवक के कंधे में धक्का लग गया। इससे नाराज युवक घर पहुंचा और वहां से लोहे का राड उठा लाया और दुकानदार के पीछे से सिर पर प्रहार कर दिया। राड लगते ही दुकानदार जमीन पर गिर पड़ा। गिरने के बाद युवक कई प्रहार किए। सूचना पर मौके पर मौजूद पुलिस ने लहूलुहान दुकानदार को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद घायल दुकानदार को जिला अस्पताल लाया गया है।