फतेहपुर। रात में बिरियानी खिलाने के बाद रुपया मांगना दुकानदार को महंगा पड़ गया। दबंगों ने बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मुगलाही मुहल्ले में धावा बोल कर दुकानदार को लहूलुहान कर दिया। उसे बचाने आए पिता और भाई को भी दबंगों ने जमकर पीटा। पुलिस ने घायल दुकानदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुगलाही मुहल्ला निवासी रईस अहमद का पुत्र अनीस अहमद की (30) खजुहा चौराहे पर बिरियानी की दुकान है। रविवार शाम उसके दुकान पर मोहल्ले के में रहने वाले शकील और मुन्ना पठानियां में बिरियानी खाई। दुकानदार अनीस अहमद ने जब रुपए मांगे तो दोनों उसेसे भिड़ गए और बिना पैसे दिए चले गए। दुकानदार अनीस अहमद रात को अपने घर पहुंचा। थोड़ी देर बाद ही शकील और मुन्ना ने उसके घर पहुंच कर गालीगलौज करनी शुरू कर दी लेकिन पड़ोसियों समझाबुझाकर मामला शांत करा दिया। सोमवार सुबह शकील, मुन्ना, नसीम बब्बा, मोनिस, नफीस और दिसवर ने घर के बाहर बैठे दुकानदार अनीस अहमद को लोहे के सरियों से वार कर लहूलुहान कर दिया। बचाने पहुंचे दुकानदार के पिता रईस अहमद और भाई अकील अहमद उर्फ राजा मियां की भी हमलावरों ने पिटाई की। पड़ोसियों के दखल देने पर हमलावर भाग खड़े हुए। बाद में परिजन घायलों को लेकर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में अनीस अहमद की हालत गंभीर है।