बिंदकी। ट्रैक्टर चालक रामराज का घटना के बाद से अता-पता नहीं है। पिता राम किशोर ने पुत्र को बदमाशों द्वारा अगवा करने की आंशका जताई है लेकिन पुलिस ऐसा नहीं मान रही है।
माधव राइस मिल से 180 बोरी गेहूं लादकर चला ट्रैक्टर चक्की नाका के पास अगवा हुआ था। पुलिस कहती है चालक की भूमिका संदिग्ध है। वह बदमाशों से मिला हो सकता है। उसी ने बदमाश बुलाए होंगे और फिर खुद ट्रैक्टर को उनके हवाले कर दिया। उधर ट्रैक्टर चालक का पिता पुत्र के गायब होने की बात कह रहा हैं। बिंदकी कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार निगम कहते हैं ट्रैक्टर चालक को अगवा नहीं किया गया बल्कि उसने खुद षड़यंत्र रचा। ट्रैक्टर मालिक की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है। इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ करने के बाद अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए टीम भेजी गई है। जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।