फतेहपुर। इलाज कराने आई एक महिला मरीज की नर्सिगिं होम के डाक्टर ने अस्मत लूटने का प्र्रयास किया। डाक्टर के मंसूबे भांपकर महिला ने शोर मचा दिया। इस पर परीक्षण कक्ष के बाहर मौजूद महिला के देवर अंदर घुस आया। जिस पर डाक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। डाक्टर की इस काली करतूत की जानकारी मिलने पर देवर व अन्य तीमारदारों ने नर्सिगिं होम में आधा घंटे तक हंगामा काटा। इसके बाद नर्सिग होम में ताला डाल दिया गया।
शहर के बाकरगंज स्थित मरियम नर्सिगिं होम में सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गांव पट्टीगोदाम के अशोक की पत्नी मालती (दोनों नाम काल्पनिक) पीठ के दर्द का उपचार कराने के लिए शनिवार को गई थी। मालती के अनुसार क्लीनिक संचालक डा. अजीम ने जांच के बाद इलाज पर 5500 रुपये के खर्च का अनुमान बताया। मालती ने तत्काल एक हजार जमा कर दिए। इसके बाद डाक्टर ने उसे इलाज के लिए पांच दिन तक लगातार नर्सिगिं होम आना के लिए कहा। इसीक्रम में इलाज के लिए वह रविवार को देवर अजय (काल्पनिक नाम) के साथ दोपहर ग्यारह बजे वहां पहुंची। डाक्टर उसे शल्य कक्ष ले गए और जांच के नाम पर शरीर पर इधर- उधर हाथ लगाने लगा। उसने विरोध किया तो यह कहकर चुप कर दिया कि जांच होने दे। डाक्टर ज्यादती के लिए आगे बढ़ा तभी उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर जब देवर शल्य कक्ष में दौड़कर पहुंचा तब डाक्टर ने उसे छोड़ा। देवर के अलावा उसी दौरान ननदोई तिलकधारी भी वहां आ गए। जब उन लोगों ने डाक्टर से शिकायत करनी चाही तो वह क्लीनिक में ताला डालकर भाग खड़े हुए। उधर सीओ सिटी अजीत सिन्हा के मुताबिक पीडि़त महिला की तहरीर पर आरोपी डाक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।