फतेहपुर। बीड़ी की चिंगारी से घर के ऊपर पड़े छप्पर में आग लग गई। आग से अंजान एक ग्रामीण बीड़ी पी रहा था तभी उस पर जलता छप्पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के कापिल गांव निवासी वेदपाल तिवारी पुत्र बेनी प्रसाद अगिभनकांड से जिंदगी हार गए। मौत से पहले वह बीड़ी सुलगा कर घर के अंदर कश ले रहा था। तभी बीड़ी की चिंगारी ऊपर पड़े छप्पर को छू गई। छप्पर जलने लगा लेकिन इससे वेदपाल अंजान रहा। कुछ ही देर में छप्पर भरभरा कर गिर गया। आग से घिरे वेदपाल की चीख पुकार सुनकर परिजन व पड़ोसी भागे और उन्हें बाहर निकाला। लेकिन उनकी मौत हो गई। (ब्यूरो)