हंसवा (फतेहपुर)। थरियांव थाना क्षेत्र के चक मुगल में छेड़खानी का विरोध करने पर हुये विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट किशोरी सहित तीन लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
चकमुगल गांव के राजकुमार, शिवकुमार पुत्र आशिक लाल बीबी हाट में रहने वाले दोस्त टिंकू, अमित तथा अखिलेश के साथ गांव के ही श्यामलाल लोधी,राजेन्द्र लोधी पुत्र रामदीन के दरवाजे के पास जमावड़ा लगाकर लड़कियों पर छींटाकशी करते थे। इसके विरोध में श्यामलाल और राजेन्द्र ने बीबीहाट के टिंकू, अमित और अखिलेश के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसकी जानकारी जब आशिकलाल और उसके पुत्रों को हुई तो उन्होंने रविवार को सरकारी हैंडपंप में पानी भरने आयी श्यामलाल की भतीजी सनी को पीट दिया। इस पर भी उनका आवेश कम नहीं हुआ तो उन लोगों ने रामदीन के घर पहुंचकर दरवाजे पर बैठे श्यामलाल तथा राजेन्द्र को लाठी-डंडो से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके छानबीन की जा रही है।