घर के बंटवारे के विवाद में भिड़े भाई
बिंदकी-फतेहपुर। घर के बंटवारे के लिए सगे भाईयों में कुल्हाड़ियां चलने से चार भाई व दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष से तहरीर लेकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के रजीपुर गांव के ननकू की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसके चार पुत्र हैं। बड़ा पुत्र धुनारी व तीसरे नंबर का पुत्र कंधई की आपस में पटती हैं। जबकि मंझले पुत्र नरेंद्र व सबसे छोटे पुत्र गुलाब में बनती है। बताते है कई दिनों से इन चारों भाईयों में घर के बंटवारे को लेकर बहसबाजी हो रही थी। शनिवार को पूर्वांह इसी को लेकर भाई एक-दूसरे पर कुल्हाड़ियां चटकानी शुरू कर दी।
भाईयों के बीच शुरू हुई खूनी जंग देख कर ग्रामीण सहम गए। करीब बीस मिनट तक इनके बीच विवाद हुआ। कुल्हाड़ियां चलने से एक पक्ष से कंधई 35 वर्ष, धुनारी 45 वर्ष व धुनारी का पुत्र धर्मेंद्र 22 वर्ष घायल हो गए। दूसरे पक्ष से नरेंद्र 32 वर्ष, गुलाब 30 वर्ष व नरेंद्र का पुत्र सेवापति गंभीर रूप से घायल हो गए। पारिवारिक विवाद में बहे लहू के बाद घायलों को पुलिस ने सीएचसी में लाकर भर्ती कराया है। कोतवाल एक निगम कहते है दोनों तरफ से लोग घायल हुए है। प्रयास होगा कि आपसी सुलह समझौता कर ले।