महीनों से डंप मौरंग की नीलामी प्रक्रिया में 48 लाख की लगी न्यूनतम बोली
धनराशि न जमा करने पर दूसरे नंबर की बोली लगाने वाले को मिली मौरंग
फतेहपुर। कोर्रा कनक के समीप महीनों से डंप पड़ी मौरंग की नीलामी प्रक्रिया पुन: पूरी की गई। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में दूर-दूर से आए ठेकेदारों ने नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेकर बोली लगाई।
कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में कोर्रा कनक में डंप पड़ी 25 हजार घन मीटर मौरंग की नीलामी लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत जिलाधिकारी कंचन वर्मा की अध्यक्षता मे हुई। नीलामी मे 36 ठेकेदारो ने हिस्सा लिया। इसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई तो न्यूनतम 48 लाख की बोली लगाई गई। जो कि डेढ़ करोड़ तक जा पहुची। अंतिम बोली ज्ञान शरण शुक्ल ने एक करोड़ पचास लाख लगाई। जिलाधिकारी द्वारा बोली की आधी रकम अधिकतम दो घंटे के भीतर जमा करने की शर्त पूरी कर पाने में अक्षमता जताने पर दूसरे नंबर की बोली लगाने वाले अजय द्विवेदी को एक करोड़ तीस लाख मौरंग नीलाम कर दी गई। नीलामी के दौरान अपर जिलाधिकारी उदयराज औनर खनन अधिकारी एके. राय भी उपस्थित रहे।