खेत से निकलने का विरोध करने पर दंपति को पीटा
शराबी ने ईंट से सिर फोड़ दिया
बिंदकी-फतेहपुर। अलग-अलग विवाद में दंपति समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है।
नगर के मुगलाही मोहल्ला निवासी शिव कुमार के दरवाजे शनिवार को मुकीम शराब पीकर गाली बकने लगा। उसने विरोध किया तो उसने आपा खो दिया और ईंटे से शिव कुमार का सिर फोड़ दिया। जाफरगंज में राम देवी पत्नी सिद्धगोपाल (26) को गांव के ही राम बाबू ने लाठी से घायल कर दिया। तीसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के मिस्सी गांव की है। सुबह मिस्सी गांव के नफीस व शरीफ ने गांव के ही चंद्रिका पुत्र गंगासागर व उसकी पत्नी उर्मिला (35) को फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। विवाद चौबीस घंटे पहले नफीस के दरवाजे पर चंद्रिका की बकरी खेत में जाने से शुरू हुआ। सुबह नफीस व शरीफ चंद्रिका के खेत से निकल रहे थे जिसका विरोध करने पर उनके द्वारा हमला किया गया। पुलिस ने सभी मामलों की एनसीआर दर्ज की है।