फतेहपुर। शनिवार को आईसीएसई बोर्ड के दसवीं तथा आईएससी बोर्ड के बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें प्लेवे इंग्लिश स्कूल एंड कालेज का दसवीं कक्षा का रिजल्ट 93 प्रतिशत तथा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।
शहर के एक मात्र सेंटर प्लेवे स्कूल एंड कालेज में आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में विनीत सिंह ने 93 फीसदी अंको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि बारहवीं की परीक्षा में 86 फीसदी अंकों के साथ इरम कयूम ने कालेज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही दसवीं में का आदित्य श्रीवासतव ने 92 फीसदी व काजल सिंह गौतम ने 88 फीसदी अंक अर्जित किए। बारहवीं में उत्कर्ष मिश्रा 83 फीसदी तथा कासिफ अहमद ने 80 फीसदी अंको के साथ क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कालेज प्रबंधिका शहनाज फातिमा जाफरी तथा प्रधानाचार्य विनोद मैसी ने परीक्षा परिणाम को शानदार बताते हुए सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के प्रयास को दिया। विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया गया।