फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंदौली में तीसरी पत्नी के बेटे से पांचवीं पत्नी की पुत्री से झगड़ा हो जाने पर पति ने तलाकशुदा पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ग्रामीणों ने बीच बचाव करके महिला की जान बचाई। मायके वालों ने लहूलुहान युवती को कोतवाली पहुंचाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
अंदौली गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी अनीस उर्फ भुक्कू ने दो पत्नियों से तलाक के बाद गांव के ही रहने वाले मकबूल अहमद की पुत्री संजीदा (32) के साथ पंद्रह साल पहले निकाह किया था। इस दौरान युवती ने आसिफ (14), फौजिया (12), आकिब (10) को जन्म दिया। आकिब के जन्म के बाद फौजी सेवानिवृत्त हो गया और गांव आकर रहने लगा। घर लौटते ही फौजी ने संजीदा को तलाक दे दिया। तलाक के बाद युवती अपने बच्चों के साथ मायके में पिता के घर आकर रहने लगी। इसके बाद फौजी ने चौथा निकाह किया और उससे भी एक बच्ची के जन्म देने के बाद तलाक हो गया। वर्तमान समय उसके साथ पांचवीं पत्नी के रूप मे रिजवाना रह रही है। शौहर और तलाकशुदा तीसरी पत्नी का घर कुछ ही फासले पर है। शुक्रवार की शाम तलाकशुदा पत्नी के छोटे बेटे आकिब और पांचवीं पत्नी की बड़ी बेटी रहनुमा के बीच खेल-खेल में झगड़ा हो गया। इस पर फौजी आ गया और आकिब को चप्पलों से पीटने लगा। बेटे को बचाने पहुंची संजीदा को पहले लात घूंसों से पीटा और इसी दरम्यान पांचवीं पत्नी लाठी लेकर आ गई और पति को थमा दी। इसके बाद पति उसपर लाठियां बरसाने लगा। पत्नी जान बचाकर गांव के बाहर की ओर भागी, तो पति पीछे से पिटाई करता हुआ गांव के बाहर तक पहुंच गया। युवती गांव के बाहर मरणासन्न होकर गिर पड़ी। आसपास मौजूद लोगों ने युवती की जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंचे युवती के मायके पक्ष के लोग घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।