खर्च के नाम पर लिया पैसा तो होगी एफआईआर
फतेहपुर। गेहूं खरीद में किसानों को हो रहीं दिक्कतें दूर करने के लिए विकास भवन में शुक्रवार को समस्त क्रय केंद्र प्रभारियाें और लाइसेंसधारक आढ़तियों की बैठक बुलाई गई। अपर जिलाधिकारी और डिप्टी आरएमओ ने गेहूं खरीद में किसानों को दी जाने वाली सहूलियतों की जानकारी दी और क्रय केंद्रों पर की जा रही कटौती पर नाराजगी जताते हुए कहा जेल भेजने की चेतावनी दी।
विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा केंद्र किसी भी हालत में किसानों को वापस न कर उनसे गेहूं की खरीद करे, बिचौलियो के माध्यम से नहीं। एडीएम ने कहा गेहूं अथवा खरीद के दौरान विभागीय खर्चों या फिर अन्य खर्चों के नाम पर किसानो से किसी प्र्रकार की कटौती की गई तो संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। बैठक का संचालन कर रहे डिप्टी आरएमओ प्रदीप कुशवाहा ने कहा खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर हकीकत देखी जाएगी। किसी भी किसान ने खरीद न होने, बिचौलियाें के हावी होने अथवा घटतौती या फिर कटौती आदि समस्याआें की शिकायत की तो क्रयकेंद्र के प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।