फतेहपुर। शासन के निर्देश पर तीन खंड विकास अधिकारियाें का गैर जनपदों के लिए स्थानांतरण कर दिया गया। हालांकि जिले में तीन नए खंड विकास अधिकारियों कोेजा गया। नए बीडीओ की तैनाती के बावजूद जिले में तीन बीडीओ की फिलवक्त कमी बनी रहेगी।
शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी बहुआ जयकेश त्रिपाठी का अंबेडकर नगर, खंड विकास अधिकारी धाता रामराज यादव का इटावा और खंड विकास अधिकारी हथगाम श्रीकांत त्रिपाठी का चित्रकूट जनपद के लिए तबादला कर दिया गया। अभी कुछ दिनों पूर्व खंड विकास अधिकारी असोथर राजमणि त्रिपाठी का भी गैर जनपद के लिए स्थानांतरण कर दिया था। इससे जनपद के तकरीबन आधा दर्जन विकास खंड खाली हो गए थे। इस स्थित को देखते हुए चार के बदले तीन नए खंड विकास अधिकारियाें को भेजा गया है। नई तैनाती में जनपद आए खंड विकास अधिकारियों मे से दो महिला बीडीओ भी शामिल हैं। खंड विकास अधिकारी ऊषा श्रीवास्तव, मिथलेश सचान और प्रदीप कुमार दुबे ने जिले में पदभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य विकास अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा शीघ्र ही नए बीडीओ को ब्लाकों में तैनाती दी जाएगी। मिथलेश सचान पहले भी जिले के तेलियानी और मलवां विकास खंड में खंड विकास अधिकारी के रूप में काम कर चुकी हैं।