फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा के समीप गुरुवार को बैल से भिड़कर बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कानपुर महानगर के नवाबगंज मोहल्ला निवासी गुलाब यादव का पुत्र हनी यादव (22) अपने पत्नी गुड़िया (20) के साथ रिश्तेदारी में फतेहपुर आ रहा था। बाइक सवार दंपति जैसे ही सौंरा के समीप पहुंचे, तभी बैल से भिड़ गए। भिडंत में दोनों घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।