फतेहपुर। जिला अस्पताल में गुरुवार का दिन यादगार साबित हुआ है। दोपहर 3:20 बजे से जिला अस्पताल को चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति मिलना शुरू हो गया। यह सफलता पूरे पांच साल बाद मिली है। नियमित बिजली आपूर्ति मिलने का सबसे बड़ा लाभ यहां भर्ती होने वाले बर्न रोगियों को मिलेगा। पांच साल पहले तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने जिला अस्पताल में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति देने का आदेश पारित किया था। सीएम के आदेश पर बिजली विभागने68 लाख का स्टीमेट तैयार किया था। शासन स्टीमेट राशि बिजली विभाग के खाते में अवमुक्त कर दी थी। इसके बाद सपा की सरकार सत्ता से हट गई थी और बसपा सरकार सत्तारूढ़ हो गई थी। इस दौरान अस्पताल का स्वतंत्र फीडर निर्माण कार्य धीमा गति से चलता रहा। छह महीने पहले फीडर का निर्माण तो पूरा हो गया, लेकिन आपूर्ति नहीं शुरू हो पा रही थी। पिछले दिन हुई अनुश्रवण समिति बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत सरोज कुमार ने 30 अप्रैल तक जिला अस्पताल का स्वतंत्र फीडर चालू करने का आश्वासन दिया था। निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति ने शुरू होने पर गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे सांसद राकेश सचान आग बबूला हो गए। उन्होंने अस्पताल में ही एक्सईएन को तलब किया। यहीं पर बैठकर उच्चाधिकारियों से वार्ता करने आपूर्ति चालू होने में आ रही दिक्कतों का दूर कराया। ईई सरोज कुमार और एसडीओ अनिल कुमार अरोड़ा ने शासन से आए आदेश को मेल पर देखा और उसके बाद 220 केवी उपकेंद्र राधानगर से जिला अस्पताल की सीधी आपूर्ति शुरू करवा दी। एसडीओ ने बताया कि अब अस्पताल को चौबीस घंटे निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी। अवर अभियंता अनुभव सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 3:20 बजे जिला अस्पताल में चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई है।