फतेहपुर। जिला जज शुभेंद्र कुमार की अदालत ने असोथर थानाक्षेत्र में तीन माह पूर्व शादी की तैयारी वाले घर में पड़ी डकैती के एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। घटना फरवरी माह में असोथर थानाक्षेत्र के गड्ढूपुर मजरे रिठवां गांव में हुई थी। गांव के निवासी रामू ने बाबू, सियाराम, बचानी लाल, दस्सू, प्रकाश ने रामबाबू के घर डकैती डाली। गृहस्वामी सहित उसकी पत्नी एवं बेटी को बंदूक बट से पीट-पीट कर बेदम कर दिया और शादी के लिए एकत्र जेवरात एवं नगदी आदि लूट ले गए। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार को जिला सत्र एवं न्यायाधीश शुभेंद्र कुमार की अदालत में सियाराम ने जमानत याचिका दाखिल की थी । शासकीय अधिवक्ता चंद्रपाल मौर्य और सहायक शासकीय अधिवक्ता अनिल दुबे की ओर से पेश तर्क पर जमानत याचिका खारिज कर दी।