फतेहपुर। बुधवार को मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कड़ी धूप के चलते दोपहर में आसमान से आग-सी बरसती महसूस हुई। चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। सड़कों और बाजारों में कर्फ्यू-सा सन्नाटा पसरा रहा। अंग्रेजी शिक्षा पद्धति वाले स्कूल खुले होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई।
बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर रहा। शाम 5:30 बजे 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। भीषण गर्मी व उमस से लोग पूरे दिन परेशान रहे। सुबह 10-11 बजते-बजते आसमान से आग-सी बरसती महसूस हुई। इससे सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। शहर से बाहर के रास्तों पर बड़े वाहनों और जरूरतमंदों को छोड़कर सन्नाटा दिखा। हालांकि पिछले साल भी मई महीने में 45 डिग्री पारा पहुंचा था लेकिन मई के अंत में। इस बार मई माह के दूसरे सप्ताह में ही पारा तेजी से ऊपर की ओर भागने लगा है जिससे आने वाले समय में गरमी का पुराना रिकार्ड टूटने के आसार बन गए हैं। पिछले वर्ष जिले में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था।