फतेहपुर। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक किशोर की मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहुआ में शंकरपुरवा गांव निवासी शिवनरायन केवट ने बांदा सागर रोड पर गुमटी रखकर दुकान चलाता है। शाम को दुकान मालिक का पुत्र रिंकू (10) घूमते हुए दुकान पर पहुंच गया। यहां से किशोर किसी काम को लेकर सड़क किनारे से जा रहा था, तभी ईट भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, दुर्घटना होते ही चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे डंपर खड्ड में जाकर पलट गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उधर, हुसेनगंज थाना क्षेत्र के सहनीपुर गांव निवासी रामबालक का पुत्र पंकज कुमार शुक्ला काफी समय से बीमार चल रहा है। वह शाम के अके ले बाइक से शहर से इलाज कराकर वापस घर लौट रहा था। बाइक सवार डलमऊ रोड पर जैसे ही कल्पना फिलिंग स्टेशन के समीप पहुंचा, तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिसमें वह घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।