बिंदकी(फतेहपुर)। कोरइया मार्ग पर विक्रम टेंपो बंद करने और गेहूं क्रय केंद्रों पर बिचौलियों के हावी होने के मामले को लेकर भाकियू ने बुधवार को बिंदकी-फतेहपुर मार्ग पर घंटे भर तक जाम लगाया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाल पहुंचे। पुलिस को देखकर भाकियू कार्यकर्ता भड़क उठे। कोतवाल को वापस होकर दोबारा तहसीलदार के साथ आना पड़ा। बाद में मिले आश्वासन पर सड़क में लगाया गया जाम किसानों ने खोला तब वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
बुधवार को नवीन मंडी समिति के पास भाकियू ने धरना शुरू किया था। चार बजे अचानक भाकियू कार्यकर्ता हो हल्ला करते हुए सड़क पर उतर आए। उनका नेतृत्व राजेंद्र सिंह व देव नारायण पटेल कर रहे थे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने हाल ही में बस यूनियन के कहने पर बंद की गईं कोरइया तक चलने वाली विक्रम टेंपों बंद करने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। कहा बस वाले कोरइया व दरवेशाबाद की सवारियां नहीं बिठाते है। चार माह से विक्रम बड़ी राहत दे रही थीं जिन्हें षड़यंत्र के तहत बंद करवा दिया है। क्रय केंद्र में बिचौलिए हावी हैं। प्रशासन किसान के साथ हो रहे मजाक को तमाशबीन बना देख रहा है। भाकियू कार्यकर्ताओं के जाम लगाने से यातायात ठप हो गया। इस दौरान आए कोतवाल एके निगम की बात कार्यकर्ताओं ने मानने से इंकार कर दी। जिस पर उन्हें लौटना पड़ गया। करीब पौने पांच बजे वह तहसीलदार एके सिंह के साथ फोर्स के साथ आए। भाकियू नेताओं से बातचीत की तो वह बोले कि पुलिस व प्रशासन कोई ऐसा कार्य न करे और न ही कराए जिससे जनता को तकलीफ हो। उसके बाद जाम हट सका। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता अशोक उत्तम, सुखीराम, राम बहादुर गुप्ता, नवल किशोर पटेल मौजूद रहे।