फतेहपुर। संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का एक किताब में प्रकाशित कार्टून को लेकर खफा भाजपाइयों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में भाजपाइयों ने कार्टून छपने को लेकर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। साथ ही कपिल सिब्बल से इस्तीफा मांगा।
एक पाठ्यपुस्तक में छपे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के कार्टून को लेकर इधर कुछ रोज से देश भर में खासा बवाल मचा हुआ है। बुधवार को भाजपा नगर कमेटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्टून को एक सोची समझी साजिश बताते हुए भाजपाइयों ने इसके लिए दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के महज माफी मांग लेने से बात खत्म नहीं हो जाती है। भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर का कार्टून पाठ्यपुस्तक में छपवाकर उनका अपमान किया गया है। यह देशवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपाइयों ने कहा कि इस प्रकरण की जांच उच्चस्तरीय कमेटी से कराई जाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष डा. शिवप्रसाद त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर रामप्रकाश गुप्त, उमाशंकर बाजपेई, पंकज त्रिवेदी, सम्राट गौतम, अनिल बाबा, पुष्पराज पटेल, वीरेन्द्र सिंह, शिवप्रताप गौर, हेमंत कुमार, श्याम मोहन आदि मौजूद रहे।