फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगांव पुलिस चौकी के आगे हाईवे पर स्थिति टाल प्लाजा के पास भाग रहे बैलों से लदा ट्रक रुकवाने के प्रयास में एक सिपाही की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।
इलाहाबाद जिले के तकियामऊ अइमा थाना क्षेत्र के मऊ दोस्तपुर गांव निवासी करमचंद्र मौर्या (32) पुत्र रामनरेश मौर्या उर्फ लल्लू खागा कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी मझिलगांव में तैनात था। मंगलवार की देर रात थरियांव थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ हाइवे पर गश्त पर थे। उसी समय उनकी नजर बैल लदे एक ट्रक पर पड़ी। उन्होंने ट्रक रुकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। ट्रक का पीछा कर रहे एसओ थरियांव ने अपनी सीमा में ट्रक को न पकड़ पाने पर वायरलेस पर खागा और मझिलगांव पुलिस को जानकारी दी। खागा कोतवाली पुलिस के बाईपास पर पहुंचने से पहले ट्रक आगे निकल गया।
उधर, वायरलेस पर सूचना मिलते ही मझिलगांव पुलिस चौकी के सिपाही करमचंद्र मौर्या व रामअचल यादव ने हाइवे पर टाल प्लाजा के पास ट्रकों को रुकवाना शुरू किया। दोनों सिपाहियों ने हाइवे पर तीन ट्रक बीच सड़क पर खड़ा करा दिया और खुद आगे खड़े हो गए। बैलों से भरा ट्रक जैसे ही टाल प्लाजा के समीप पहुंचा तो पुलिस की घेराबंदी देख ट्रक चालक चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकला। उधर, चालक विहीन ट्रक खड़े ट्रक से जा भिड़ा, जिससे खड़ा ट्रक आगे बढ़ गया और आगे खड़े सिपाही करमचंद्र के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। साथी सिपाही राम अचल यादव बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ खागा सूर्यकांत त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। बैल लदे ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम के बाद सिपाही के शव पुलिस लाइन ले जाया गया जहां पर उसके शव को गार्ड आफ आनर के साथ सलामी दी गई। यहां पर पुलिस अधीक्षक आरके चतुर्वेदी मौजूद रहे। इसके बाद पुलिस वाहन से शव पैतृक गांव भेज दिया गया।