फतेहपुर। शहर के आईटीआई रोड स्थित एक गिफ्ट सेंटर से खिलौना चोरी होने पर दुकानदार ने चोरी के शक पर एक बालक को दौड़ा-दौड़ाकर स्टंप से इस कदर पीटा कि वह बेदम हो गया। दुकानदार का आरोप है कि बालक ने उसकी दुकान से आठ सौ रुपया कीमत का जहाज चुरा लिया। आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर बालक को दुकानदार के चंगुल से बचाया।
आईटीआई रोड स्थित विनय गिफ्ट सेंटर में मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे राधा नगर मोहल्ले के शिवमणि तिवारी का पुत्र अवनीश (13) आया। सरस्वती बाल विद्या मंदिर का नवीं कक्षा का यह छात्र जरूरत का सामान लेकर जाने लगा तो दुकानदार विनय वाजपेई ने उसे रोका। दुकानदार उसके पास हाथ में क्रिकेट का स्टंप लेकर पहुंचा और बगैर कुछ पूछे स्टंप से पीटने लगा। बालक की इस बेरहमी से पिटाई पर आसपास के दुकानदारों ने हस्तक्षेप किया। इस पर गिफ्ट सेंटर के दुकानदार विनय वाजपेई ने बताया कि इस लड़के ने आठ सौ रुपया कीमत का जहाज चुरा लिया है। वह पास में न होने का बहाना बना रहा है क्योंकि उसने जहाज तो पहले ही दुकानदार से पार कर दिया। उधर, बालक रोते हुए चोरी के आरोप को सिरे से खारिज करता रहा।
फतेहपुर। शहर के आईटीआई रोड स्थित एक गिफ्ट सेंटर से खिलौना चोरी होने पर दुकानदार ने चोरी के शक पर एक बालक को दौड़ा-दौड़ाकर स्टंप से इस कदर पीटा कि वह बेदम हो गया। दुकानदार का आरोप है कि बालक ने उसकी दुकान से आठ सौ रुपया कीमत का जहाज चुरा लिया। आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर बालक को दुकानदार के चंगुल से बचाया।
आईटीआई रोड स्थित विनय गिफ्ट सेंटर में मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे राधा नगर मोहल्ले के शिवमणि तिवारी का पुत्र अवनीश (13) आया। सरस्वती बाल विद्या मंदिर का नवीं कक्षा का यह छात्र जरूरत का सामान लेकर जाने लगा तो दुकानदार विनय वाजपेई ने उसे रोका। दुकानदार उसके पास हाथ में क्रिकेट का स्टंप लेकर पहुंचा और बगैर कुछ पूछे स्टंप से पीटने लगा। बालक की इस बेरहमी से पिटाई पर आसपास के दुकानदारों ने हस्तक्षेप किया। इस पर गिफ्ट सेंटर के दुकानदार विनय वाजपेई ने बताया कि इस लड़के ने आठ सौ रुपया कीमत का जहाज चुरा लिया है। वह पास में न होने का बहाना बना रहा है क्योंकि उसने जहाज तो पहले ही दुकानदार से पार कर दिया। उधर, बालक रोते हुए चोरी के आरोप को सिरे से खारिज करता रहा।