चौडगरा (फतेहपुर)। छिवली नदी के पास लक्ष्मी काट्सन मिल के सामने मंगलवार को सुबह 11 बजे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार से आ रही टोयटा डिवाइडर से टकरा कर भारत पेट्रोलियम के टैंकर से जा भिड़ी। इस हादसे में टोयटा सवार एक युवक की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा।
पीरनपुर रिफ्यूजी कालोनी निवासी नरेश चंद्र गुप्ता(42) पुत्र राम औतार अपनी टोयटा कार से कानपुर जा रहे थे। उनके साथ बिंदकी के ही उमेश सोनी (48) व उनका पुत्र शरद सोनी (25) भी थे। छिवली नदी के पास स्थित लक्ष्मी काट्सन मिल के सामने टोयटा ने एक ट्रक को ओवरटेक किया। इस पर कार का संतुलन बिगड़ गया और वह लहराती हुई डिवाइडर से जा भिड़ी। डिवाइडर से भिड़ते हुए कार दूसरी साइड पर चल रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर से टकरा गई। तीनों टोयटा सवारों को मिल मजदूरों व अन्य ने बाहर निकाला। इनमें से गंभीर रूप से घायल नरेश चंद्र गुप्त को कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मलवां यातायात पुलिस ने पहुंचकर घायल पिता व पुत्र को एंबुलेंस से गोपालगंज अस्पताल पहुंचाया।
चौडगरा (फतेहपुर)। छिवली नदी के पास लक्ष्मी काट्सन मिल के सामने मंगलवार को सुबह 11 बजे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार से आ रही टोयटा डिवाइडर से टकरा कर भारत पेट्रोलियम के टैंकर से जा भिड़ी। इस हादसे में टोयटा सवार एक युवक की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा।
पीरनपुर रिफ्यूजी कालोनी निवासी नरेश चंद्र गुप्ता(42) पुत्र राम औतार अपनी टोयटा कार से कानपुर जा रहे थे। उनके साथ बिंदकी के ही उमेश सोनी (48) व उनका पुत्र शरद सोनी (25) भी थे। छिवली नदी के पास स्थित लक्ष्मी काट्सन मिल के सामने टोयटा ने एक ट्रक को ओवरटेक किया। इस पर कार का संतुलन बिगड़ गया और वह लहराती हुई डिवाइडर से जा भिड़ी। डिवाइडर से भिड़ते हुए कार दूसरी साइड पर चल रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर से टकरा गई। तीनों टोयटा सवारों को मिल मजदूरों व अन्य ने बाहर निकाला। इनमें से गंभीर रूप से घायल नरेश चंद्र गुप्त को कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मलवां यातायात पुलिस ने पहुंचकर घायल पिता व पुत्र को एंबुलेंस से गोपालगंज अस्पताल पहुंचाया।