विजयीपुर/फतेहपुर। ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक के चालक ने सोमवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एक साइकिल सवार युवक को सामने से रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। लोगों ने पीछा किया और चालक को पकड़कर पीटा। चालक नशे की हालत में था। ट्रक एवं चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। उधर दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने विजयीपुर-धाता मार्ग में शाम चार बजे से जाम लगा दिया। शाम करीब आठ बजे एसडीएम के मुआवजा और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुल सका।
जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के गांव डेंडासई निवासी सूर्यप्रकाश उर्फ छेद्दू पुत्र हरिमोहन सिंह 28 वर्ष बचपन से अपनी ननिहाल गुरगौला में रह रहा था। ननिहाल की जायदाद उसे मिली है। और 2011 में ही उसकी शादी वंदना संग हुई थी। बताते हैं कि सोमवार को वह साइकिल में एक बोरी अरहर लादकर अपने मूल गांव डेंडासई जा रहा था। रास्ते में भदौंहा गांव से कुछ पहले सामने से आ रहे एक ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा। बताते हैं कि चालक शराब के नशे में था। उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर जानकारी पर परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गई। कुछ नेता भी पहुंचे और विजयीपुर-धाता मार्ग में लोगों ने जाम लगा दिया। लोगों का गुस्सा खासकर ऐरई मौरंग खदान से निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों को लेकर था। अभी कुछ दिन पहले भी एक ओवरलोड मौरंग लदे वाहन से एक की मौत हो चुकी है। लोगों का कथन था कि शराब के नशे में दिन रात ओवरलोड वाहन इस रास्ते से गुजर रहे हैं। ओवरलोड होने के कारण वाहन अनियंत्रित होते हैं और नशे के चलते चालक वाहन नहीं संभाल पाते हैं। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया किंतु बात नहीं बनी। करीब चार घंटे तक चले जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि शाम छह बजे से जाम लगाए लोगों ने दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों को तो आने-जाने दिया किंतु भारी वाहनों को नहीं निकलने दे रहे थे। एसडीएम ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए मृतक आश्रितों को मुआवजे का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुल सका।