{"_id":"77063","slug":"Fatehpur-77063-36","type":"story","status":"publish","title_hn":"धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी के नाम रहा हफ्ते का पहला दिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी के नाम रहा हफ्ते का पहला दिन
Fatehpur
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
सोमवार को जिले भर में धरना, प्रदर्शन और नारेबाजी का दौर चला। कहीं बिजली संकट से आजिज आकर महिलाएं सड़क पर उतर आईं तो कहीं हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बुनियादी जन जरूरतों को लेकर प्रदर्शन किया। इसी क्रम में शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, विकलांग बंधुओं ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर आवाज उठाई। आए दिन शराबियों के उत्पात से तंग आकर ठेका बंद कराने के लिए महिलाएं लामबंद होकर कलेक्ट्रेट जा पहुंची और डीएम से तत्काल ठेका हटाए जाने की मांग की। उधर, कोटेदार की मनमानी से तंग आकर कार्डधारक लामबंद हो गए और उसके विरोध में प्रदर्शन किया।
बिजली संकट पर महिलाएं एकजुट
कचहरी में प्रदर्शन करके समस्या निराकरण की मांग उठाई
फतेहपुर। जिला महिला व्यापार मंडल ने शहर के उत्तरी गौतमनगर मोहल्ले की बिजली समस्या को लेकर आवाज बुलंद की है। सोमवार को महिला व्यापारियों ने कचहरी में प्रदर्शन करके समस्या के निराकरण की मांग उठाई। बाद में अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम को आठ सूत्रीय ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली की अघोषित कटौती बंद करके कटौती का समय समाचार पत्रों में प्रकाशिथ कराया जाए। आपूर्ति के समय बिजली की लाइन में फाल्ट आती है, तो उसके रोस्टिंग के समय ही दुरुस्त किया जाए। किसी फीडर में गड़बड़ी आने पर दूसरे फीडरों से आपूर्ति देकर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। जिले में दो-दो अधिशासी आधिकारी विद्युत होने के बावजूद उपभोक्ताओं को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। विभाग के दोनों अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर पा रहे है। उक्त अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिन मोहल्लों में नजदीक बिजली की लाइन नहीं हैं और लोगों कोे दूर से लाइन जोडना पड़ रहा है, वहां पर लाइन बनाई जाए। गौतम नगर में लाइन होने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लगा। यहां पर ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई जाए। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष मनोरमा शुक्ला, किरन अवस्थी, मीना, सुनीता सिंह, कुसमा, विमला,पूनम, प्रीती सिंह, अंजू, शकुंतला, मुन्नी देवी, जमुना देवी, गीता, किरन सिंह, मंजू, लक्ष्मी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
समस्याएं न सुलझीं तो आंदोलन
फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई है। सोमवार महासभा ने कचहरी में प्रदर्शन करके रात्रिकालीन बिजली कटौती, खराब हैंडपंपों शीघ्र मरम्मत कराए जाने को लेकर कचहरी में प्रदर्शन किया और बाद में जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि रात में कटौती बंद की जाए। जिला अस्पताल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति चालू कराई जाए। जिले भर पीने के पानी का भीषण संकट है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में खराब पड़े हैंडपंपों का तत्काल रिबोकर कराया जाए। शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत कराई जाए और आबादी वाले शहरी क्षेत्र कोजलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाई जाए। शहर सड़कों और चौराहों से तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए। समस्या का निराकरण न होने पर महासभा को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर संगठन के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी, युवा जिलाध्यक्ष मुन्नू मिश्रा, शिवबालक सविता, रामगोपाल शुक्ला, रामआसरे आर्य, हीरा देवी, संतोष नेता, अतुल दीक्षित, एसके गुप्ता, डीके गुप्ता, बाबू लाल लोधी, गिरजेश श्रीवास्तव, महादेव, गोपाल आदि मौजूद रहे।
मृतक शिक्षामित्रों आश्रितों को मिले मुआवजा
फतेहपुर। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएलओ ड्यूटी के दौरान मौत हो जाने के मामले में दो शिक्षामित्रों के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई है। सोमवार को एसोसिएशन ने कचहरी पहुंचकर डीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि असोथर विकास खंड क्षेत्र के दतौली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र मुरली और विजईपुर ब्लाक खेमकरनपुर बसई के शिक्षामित्र कृष्णकुमार की बीएलओ ड्यूटी दौरान मौत हो गई थी, लेकिन अभी तक भारत निर्वाचन आयोग ने आश्रितों को किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं दिया है। मृतकों के आश्रितों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए। इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नियुक्त जिले के 112 शिक्षामित्रों का 2004-05 व 2005-06 के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। तत्काल भुगतान किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर, गजेंद्र सिंह, शिवकुमार यादव, विनोद सिंह, सुरेश सिंह,क्षत्रपाल सिंह, विमल कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, रामप्रकाश, कोमल, विक्रम सिंह, चंद्रभूषण सिंह आदि मौजूद रहे। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन 21 मई को मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देगी। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर बताया कि पहले जिलेभर के शिक्षामित्र नहर कालोनी में एकत्र होंगे। यहां से जुलूस के रूप में कचहरी पहुंचकर ज्ञापन देंगे।
सोमवार को जिले भर में धरना, प्रदर्शन और नारेबाजी का दौर चला। कहीं बिजली संकट से आजिज आकर महिलाएं सड़क पर उतर आईं तो कहीं हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बुनियादी जन जरूरतों को लेकर प्रदर्शन किया। इसी क्रम में शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, विकलांग बंधुओं ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर आवाज उठाई। आए दिन शराबियों के उत्पात से तंग आकर ठेका बंद कराने के लिए महिलाएं लामबंद होकर कलेक्ट्रेट जा पहुंची और डीएम से तत्काल ठेका हटाए जाने की मांग की। उधर, कोटेदार की मनमानी से तंग आकर कार्डधारक लामबंद हो गए और उसके विरोध में प्रदर्शन किया।
बिजली संकट पर महिलाएं एकजुट
कचहरी में प्रदर्शन करके समस्या निराकरण की मांग उठाई
फतेहपुर। जिला महिला व्यापार मंडल ने शहर के उत्तरी गौतमनगर मोहल्ले की बिजली समस्या को लेकर आवाज बुलंद की है। सोमवार को महिला व्यापारियों ने कचहरी में प्रदर्शन करके समस्या के निराकरण की मांग उठाई। बाद में अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम को आठ सूत्रीय ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली की अघोषित कटौती बंद करके कटौती का समय समाचार पत्रों में प्रकाशिथ कराया जाए। आपूर्ति के समय बिजली की लाइन में फाल्ट आती है, तो उसके रोस्टिंग के समय ही दुरुस्त किया जाए। किसी फीडर में गड़बड़ी आने पर दूसरे फीडरों से आपूर्ति देकर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। जिले में दो-दो अधिशासी आधिकारी विद्युत होने के बावजूद उपभोक्ताओं को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। विभाग के दोनों अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं कर पा रहे है। उक्त अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिन मोहल्लों में नजदीक बिजली की लाइन नहीं हैं और लोगों कोे दूर से लाइन जोडना पड़ रहा है, वहां पर लाइन बनाई जाए। गौतम नगर में लाइन होने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लगा। यहां पर ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई जाए। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष मनोरमा शुक्ला, किरन अवस्थी, मीना, सुनीता सिंह, कुसमा, विमला,पूनम, प्रीती सिंह, अंजू, शकुंतला, मुन्नी देवी, जमुना देवी, गीता, किरन सिंह, मंजू, लक्ष्मी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
समस्याएं न सुलझीं तो आंदोलन
फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई है। सोमवार महासभा ने कचहरी में प्रदर्शन करके रात्रिकालीन बिजली कटौती, खराब हैंडपंपों शीघ्र मरम्मत कराए जाने को लेकर कचहरी में प्रदर्शन किया और बाद में जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि रात में कटौती बंद की जाए। जिला अस्पताल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति चालू कराई जाए। जिले भर पीने के पानी का भीषण संकट है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में खराब पड़े हैंडपंपों का तत्काल रिबोकर कराया जाए। शहर की टूटी सड़कों की मरम्मत कराई जाए और आबादी वाले शहरी क्षेत्र कोजलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाई जाए। शहर सड़कों और चौराहों से तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए। समस्या का निराकरण न होने पर महासभा को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर संगठन के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी, युवा जिलाध्यक्ष मुन्नू मिश्रा, शिवबालक सविता, रामगोपाल शुक्ला, रामआसरे आर्य, हीरा देवी, संतोष नेता, अतुल दीक्षित, एसके गुप्ता, डीके गुप्ता, बाबू लाल लोधी, गिरजेश श्रीवास्तव, महादेव, गोपाल आदि मौजूद रहे।
मृतक शिक्षामित्रों आश्रितों को मिले मुआवजा
फतेहपुर। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएलओ ड्यूटी के दौरान मौत हो जाने के मामले में दो शिक्षामित्रों के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई है। सोमवार को एसोसिएशन ने कचहरी पहुंचकर डीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि असोथर विकास खंड क्षेत्र के दतौली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र मुरली और विजईपुर ब्लाक खेमकरनपुर बसई के शिक्षामित्र कृष्णकुमार की बीएलओ ड्यूटी दौरान मौत हो गई थी, लेकिन अभी तक भारत निर्वाचन आयोग ने आश्रितों को किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं दिया है। मृतकों के आश्रितों को तत्काल मुआवजा दिलाया जाए। इसके अलावा बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नियुक्त जिले के 112 शिक्षामित्रों का 2004-05 व 2005-06 के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। तत्काल भुगतान किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर, गजेंद्र सिंह, शिवकुमार यादव, विनोद सिंह, सुरेश सिंह,क्षत्रपाल सिंह, विमल कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, रामप्रकाश, कोमल, विक्रम सिंह, चंद्रभूषण सिंह आदि मौजूद रहे। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन 21 मई को मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देगी। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर बताया कि पहले जिलेभर के शिक्षामित्र नहर कालोनी में एकत्र होंगे। यहां से जुलूस के रूप में कचहरी पहुंचकर ज्ञापन देंगे।