पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फतेहपुर। बोर्ड परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में नाम दर्ज कराने वाले परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल पकड़ी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व वाले सचलदल ने बोलकर नकल कराते हुए एक कक्ष निरीक्षक को पकड़ा। डीआईओएस ने नकल कराने वाले टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। उधर, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजकुमारी वर्मा ने आठ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट परीक्षा की दूसरी पाली मेें जीवविज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। परीक्षा का निरीक्षण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मो. रफीक के नेतृत्व में सचल दल पहुंचा। केंद्र में आठ कक्षों में परीक्षा हो रही थी, जिनमें से चार कक्षों में स्वकेंद्र की छात्राएं परीक्षा दे रही थीं। कक्ष संख्या 36 में रिजर्व ड्यूटी पर तैनात कालेज के ही टीचर अल्पनरायण मिश्रा छात्राओं को गाइड के पन्ने से बोलकर नकल कराते मिले। डीआईओएस को देखकर नकल कराने वाले शिक्षक भागकर आवासीय कक्ष संख्या 38 में जा घुसे। सचलदल के प्रयासों के बावजूद दरवाजा नहीं खोला। डीआईओएस ने नकल कराने वाले टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
उधर, डीआईओएस मोहम्मद रफीक ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परीक्षा केंद्र में जीव विज्ञान प्रश्नपत्र की परीक्षा रद्द करते हुए दोबारा परीक्षा कराने के लिए बोर्ड को लिख दिया है।
उधर, जेडी राजकुमारी वर्मा ने शनिवार को खागा के बालमंदिर शहजादपुर खागा, जनहितकारी खागा, सुक देव इंटर कालेज खागा, एएस इंटर कालेज समेत आठ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
फतेहपुर। बोर्ड परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में नाम दर्ज कराने वाले परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल पकड़ी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व वाले सचलदल ने बोलकर नकल कराते हुए एक कक्ष निरीक्षक को पकड़ा। डीआईओएस ने नकल कराने वाले टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। उधर, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजकुमारी वर्मा ने आठ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट परीक्षा की दूसरी पाली मेें जीवविज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। परीक्षा का निरीक्षण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मो. रफीक के नेतृत्व में सचल दल पहुंचा। केंद्र में आठ कक्षों में परीक्षा हो रही थी, जिनमें से चार कक्षों में स्वकेंद्र की छात्राएं परीक्षा दे रही थीं। कक्ष संख्या 36 में रिजर्व ड्यूटी पर तैनात कालेज के ही टीचर अल्पनरायण मिश्रा छात्राओं को गाइड के पन्ने से बोलकर नकल कराते मिले। डीआईओएस को देखकर नकल कराने वाले शिक्षक भागकर आवासीय कक्ष संख्या 38 में जा घुसे। सचलदल के प्रयासों के बावजूद दरवाजा नहीं खोला। डीआईओएस ने नकल कराने वाले टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
उधर, डीआईओएस मोहम्मद रफीक ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परीक्षा केंद्र में जीव विज्ञान प्रश्नपत्र की परीक्षा रद्द करते हुए दोबारा परीक्षा कराने के लिए बोर्ड को लिख दिया है।
उधर, जेडी राजकुमारी वर्मा ने शनिवार को खागा के बालमंदिर शहजादपुर खागा, जनहितकारी खागा, सुक देव इंटर कालेज खागा, एएस इंटर कालेज समेत आठ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।