{"_id":"36-140867","slug":"Fatehpur-140867-36","type":"story","status":"publish","title_hn":"225 \u0935\u093f\u0915\u0932\u093e\u0902\u0917\u094b\u0902 \u0915\u0947 \u092c\u0928\u0947 \u0928\u090f \u092a\u094d\u0930\u092e\u093e\u0923 \u092a\u0924\u094d\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
225 विकलांगों के बने नए प्रमाण पत्र
Fatehpur
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नि:शुल्क विकलांग मेला में 550 विकलांगों का रजिस्ट्रेशन
बिंदकी। तहसील प्रांगण में आयोजित नि:शुल्क विकलांग मेला में 550 विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिन्हें सांसद निधि, एलिम्को एवं सहयोगी संस्था सिद्धार्थ ग्रामोद्योग संस्थान से नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाएंगे। मेले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 225 नए विकलांगों को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
शनिवार को तहसील प्रांगण में आयोजित नि:शुल्क विकलांग मेले में तहसील के विकलांगों की खासी भीड़ जुटी। मेले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिन विकलांगों के अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बने थे, उन 250 विकलांगों को विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर हाथोंहाथ वितरित किए। इसके अलावा वहीं कृत्रिम अंग वितरण के लिए 550 विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। सांसद राकेश सचान ने कहा कि जिन विकलांगों का मेले में रजिस्ट्रेशन हो गया है उनको अंग वितरण के लिए पहले स्टीमेट बनाया जाएगा, उस स्टीमेट के आधार पर सांसद निधि से रुपये देकर चार सप्ताह के अंदर कैंप के माध्यम से अंग वितरित करा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि खागा व बिंदकी तहसील के जो भी विकलांग छूट गए हों वह फतेहपुर में लगने वाले नि:शुल्क विकलांग मेले में रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, ताकि उन्हें समय से कृत्रिम अंग उपलब्ध करा दिए जाए। नि:शुल्क विकलांग मेले में जहानाबाद विधायक मदन गोपाल वर्मा, सपा नेता महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, चंद्रपाल वर्मा, जबर सिंह, वेद गुप्ता, जालिम सिंह आदि मौजूद रहे। मेला जिला विकलांग कल्याण अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ।
नि:शुल्क विकलांग मेला में 550 विकलांगों का रजिस्ट्रेशन
बिंदकी। तहसील प्रांगण में आयोजित नि:शुल्क विकलांग मेला में 550 विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिन्हें सांसद निधि, एलिम्को एवं सहयोगी संस्था सिद्धार्थ ग्रामोद्योग संस्थान से नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाएंगे। मेले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 225 नए विकलांगों को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
शनिवार को तहसील प्रांगण में आयोजित नि:शुल्क विकलांग मेले में तहसील के विकलांगों की खासी भीड़ जुटी। मेले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिन विकलांगों के अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बने थे, उन 250 विकलांगों को विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर हाथोंहाथ वितरित किए। इसके अलावा वहीं कृत्रिम अंग वितरण के लिए 550 विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। सांसद राकेश सचान ने कहा कि जिन विकलांगों का मेले में रजिस्ट्रेशन हो गया है उनको अंग वितरण के लिए पहले स्टीमेट बनाया जाएगा, उस स्टीमेट के आधार पर सांसद निधि से रुपये देकर चार सप्ताह के अंदर कैंप के माध्यम से अंग वितरित करा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि खागा व बिंदकी तहसील के जो भी विकलांग छूट गए हों वह फतेहपुर में लगने वाले नि:शुल्क विकलांग मेले में रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, ताकि उन्हें समय से कृत्रिम अंग उपलब्ध करा दिए जाए। नि:शुल्क विकलांग मेले में जहानाबाद विधायक मदन गोपाल वर्मा, सपा नेता महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, चंद्रपाल वर्मा, जबर सिंह, वेद गुप्ता, जालिम सिंह आदि मौजूद रहे। मेला जिला विकलांग कल्याण अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ।