पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फतेहपुर। जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट्र प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एएसआईसी टीम ने स्टेडियम ब्वायज टीम को परास्त कर खिताब जीत लिया। एएसआईसी की ओर से बेहतर बल्लेबाजी करते हुए अमित ने अर्ध शतक लगा हरफनमौला प्रदर्शन किया। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
खेल निदेशालय उ.प. लखनऊ के निर्देश पर प्रतियोगिता हुई थी। मंगलवार को प्रतियोगिता की खिताबी भिड़ंत हुई। टॉस जीत कर स्टेडियम ब्वायज टीम ने फील्डिंग का फैसला लिया जो उस पर भारी पड़ गया। एएसआईसी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 145 रन बनाए। टीम से अमित ने 55 रन की आतिशी पाली खेली। स्टेडियम ब्वायज के बॉलर शिव मोहन ने 3 विकेट झटके। एक विकेट राजरतन को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम ब्वायज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सभी बल्लेबाज 15 ओवर में आउट हो गए। अनुज पांडेय ने 26 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज टिक नहीं सके। एएसआईसी की ओर से अजय कश्यप व अजय शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए। प्रतियोगिता की विजेता एएसआईसी व उपविजेजा स्टेडियम ब्वायज टीम को राष्ट्रीय खिलाड़ी उबैद कमाल ने पुरस्कार दिया। इस दौरान उपक्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, सीएल वर्मा, एसएचएस नकवी, कौशिक अवनीश, अंसार अहमद, कासिम आदि मौजूद रहें।
फतेहपुर। जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट्र प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एएसआईसी टीम ने स्टेडियम ब्वायज टीम को परास्त कर खिताब जीत लिया। एएसआईसी की ओर से बेहतर बल्लेबाजी करते हुए अमित ने अर्ध शतक लगा हरफनमौला प्रदर्शन किया। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
खेल निदेशालय उ.प. लखनऊ के निर्देश पर प्रतियोगिता हुई थी। मंगलवार को प्रतियोगिता की खिताबी भिड़ंत हुई। टॉस जीत कर स्टेडियम ब्वायज टीम ने फील्डिंग का फैसला लिया जो उस पर भारी पड़ गया। एएसआईसी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 145 रन बनाए। टीम से अमित ने 55 रन की आतिशी पाली खेली। स्टेडियम ब्वायज के बॉलर शिव मोहन ने 3 विकेट झटके। एक विकेट राजरतन को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम ब्वायज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सभी बल्लेबाज 15 ओवर में आउट हो गए। अनुज पांडेय ने 26 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज टिक नहीं सके। एएसआईसी की ओर से अजय कश्यप व अजय शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए। प्रतियोगिता की विजेता एएसआईसी व उपविजेजा स्टेडियम ब्वायज टीम को राष्ट्रीय खिलाड़ी उबैद कमाल ने पुरस्कार दिया। इस दौरान उपक्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, सीएल वर्मा, एसएचएस नकवी, कौशिक अवनीश, अंसार अहमद, कासिम आदि मौजूद रहें।