पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिंदकी। चौदह करोड़ की बकाएदारी को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को इरादे साफ कर दिए। एडीएम ने अमीनों को पखवारे भर के अंदर वसूली करने की हिदायत दी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित अमीन की खैर नहीं।
तहसील में एडीएम उदयराज सिंह शाम पांच बजे पहुंचे। यहां पर उन्होेंने चौदह करोड़ की स्टांप, बैंक, वाणिज्य, खनन आदि की बकाएदारी पर पन्ना पलटे। बकाएदारों पर अब तक शिकंजा क्यों नहीं कसा गया इसे लेकर तल्खी दिखाते हुए कहा वसूली का काम कल से शुरू कर दिया जाए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोताही को आड़े न आने दे। अगर इस पर लापरवाही की गई तो अच्छा नहीं होगा। एडीएम ने एसडीएम बलराम सिंह से कहा वह पंद्रह दिन के अंदर वसूली को हासिल करे। इसके लिए अपनी टीम को होशियार करते रहें। इस दौरान तहसीलदार डीके सिंह समेत अन्य प्रशासनिक स्टाफ मौजूद था।
बिंदकी। चौदह करोड़ की बकाएदारी को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को इरादे साफ कर दिए। एडीएम ने अमीनों को पखवारे भर के अंदर वसूली करने की हिदायत दी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित अमीन की खैर नहीं।
तहसील में एडीएम उदयराज सिंह शाम पांच बजे पहुंचे। यहां पर उन्होेंने चौदह करोड़ की स्टांप, बैंक, वाणिज्य, खनन आदि की बकाएदारी पर पन्ना पलटे। बकाएदारों पर अब तक शिकंजा क्यों नहीं कसा गया इसे लेकर तल्खी दिखाते हुए कहा वसूली का काम कल से शुरू कर दिया जाए। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोताही को आड़े न आने दे। अगर इस पर लापरवाही की गई तो अच्छा नहीं होगा। एडीएम ने एसडीएम बलराम सिंह से कहा वह पंद्रह दिन के अंदर वसूली को हासिल करे। इसके लिए अपनी टीम को होशियार करते रहें। इस दौरान तहसीलदार डीके सिंह समेत अन्य प्रशासनिक स्टाफ मौजूद था।