पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फतेहपुर। इंतजार खत्म: माध्यमिक शिक्षा विभाग 31 जनवरी को पढ़ें बेटियां, बढ़ें बेटियां योजना के तहत छात्राओं को चेक देंगे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बासुदेव यादव पचास छात्राओं को चेक देंगे। शेष लाभार्थियों को योजना की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी।
शासन ने बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारक परिवारों की वर्ष 2012 में हाईस्कूल उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को पढे़ं बेटियां, बढ़ें बेटियां योजना के तहत तीस हजार की आर्थिक मदद देने का प्राविधान कर रखा है। इसके तहत जिलेभर से कुल 3331 छात्राओं ने आवेदन किया है। इनमें से शासन ने कुल 439 लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए पहले चरण में बजट जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को अवमुक्त किया है। इनमें एक अनुसूचित जनजाति की लाभार्थी के लिए बजट शामिल है। जिले में एक भी अनुसूचित जनजाति की लाभार्थी न होने के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक लाभार्थी के हिस्से का बजट रोक लिया है और कुल 438 लाभार्थियों को पहले चरण में योजना का लाभ देने की तैयारी पूरी कर ली है।
पटल प्रभारी विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। अनुसूचित जनजाति की कोई लाभार्थी न होने के कारण सूची में 438 लाभार्थियों के नाम शामिल किए गए हैं। वितरण के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बासुदेव यादव प्रतीक स्वरूप पचास लाभार्थियों को अपने हाथों से चेकों का वितरण करेंगे। शेष लाभार्थियों के बैंक खातों में योजना की धनराशि सीधे भेज दी जाएगी। हर हालत में फरवरी के पहले सप्ताह में लाभार्थियों के खातों में धनराशि पहुंच जाएगी।