पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिंदकी/फतेहपुर। उधारी का तगादा करने पर कारखाना मालिक ने रविवार की रात भाड़े पर जेसीबी/जंफ्फर देने वाले कारोबारी के घर के सामने जमकर हंगामा किया। शनिवार की रात तकरीबन दस बजे ललौली रोड निवासी मनोज सिंह किसी काम से गांव गए थे। घर पर पत्नी पूनम व बारह साल का पुत्र विक्की था। मूलरूप से कीर्तीखेड़ा गांव निवासी मनोज सिंह जेसीबी व जंफ्फर भाड़े पर देते हैं। बकौल पूनम रात दस बजे के आसपास घर के दरवाजे गालीगलौज की आवाज सुनाई दी। कमरे से देखा तो नशे में पड़ोसी कृषि यंत्र कारखाना मालिक बलजीत सिंह अपने साथियों के साथ गालीगलौज कर रहे थे। पूनम ने बताया कि इस बीच बलजीत के साथी बाहर खड़ी कार पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कारखाना मालिक को समझाने पहुंचे पड़ोसी मुन्ना को भी गालीगलौज के साथ चुपचाप लौट जाने की धमकी दी गई। पूनम ने बताया बलजीत सिंह ने वर्ष 2011 में एक ट्राली मौरंग ली थी। जिसका आठ हजार अभी तक नहीं दिया है। कोतवाल गोपालकृष्ण गुप्ता ने बताया कारोबारी की पत्नी की तहरीर पर कारखाना मालिक व तीन अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला लेन-देन है।
बिंदकी/फतेहपुर। उधारी का तगादा करने पर कारखाना मालिक ने रविवार की रात भाड़े पर जेसीबी/जंफ्फर देने वाले कारोबारी के घर के सामने जमकर हंगामा किया। शनिवार की रात तकरीबन दस बजे ललौली रोड निवासी मनोज सिंह किसी काम से गांव गए थे। घर पर पत्नी पूनम व बारह साल का पुत्र विक्की था। मूलरूप से कीर्तीखेड़ा गांव निवासी मनोज सिंह जेसीबी व जंफ्फर भाड़े पर देते हैं। बकौल पूनम रात दस बजे के आसपास घर के दरवाजे गालीगलौज की आवाज सुनाई दी। कमरे से देखा तो नशे में पड़ोसी कृषि यंत्र कारखाना मालिक बलजीत सिंह अपने साथियों के साथ गालीगलौज कर रहे थे। पूनम ने बताया कि इस बीच बलजीत के साथी बाहर खड़ी कार पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कारखाना मालिक को समझाने पहुंचे पड़ोसी मुन्ना को भी गालीगलौज के साथ चुपचाप लौट जाने की धमकी दी गई। पूनम ने बताया बलजीत सिंह ने वर्ष 2011 में एक ट्राली मौरंग ली थी। जिसका आठ हजार अभी तक नहीं दिया है। कोतवाल गोपालकृष्ण गुप्ता ने बताया कारोबारी की पत्नी की तहरीर पर कारखाना मालिक व तीन अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला लेन-देन है।