फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के चारों ब्लाकों में मात्र तीन ग्राम पंचायतों का चयन निर्मल ग्रामों में किया गया है।
धाता ब्लाक में जहांगीर नगर व पाई गांव इसमें शामिल किए गए हैं। ऐरायां ब्लाक क्षेत्र में अल्लीपुर बहेरा, तथा विजईपुर व हथगाम ब्लाक क्षेत्र में एक भी निर्मल गांव का चयन नहीं किया गया है। चयनित गांवों में अभी तक शौचालय निर्माण के लिए ही बजट आया है। इसके अलावा अन्य कोई भी बजट नहीं प्राप्त हुआ है। अल्लीपुर बहेरा में 385, जहांगीरनगर में 215 तथा पाई में 205 शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। खंड विकास अधिकारी पीसी यादव का कहना है कि शौचालयों के लाभार्थियों के चयन का काम शुरू कर दिया गया है। यह लाभ विकलांग, निराश्रित व अंत्योदय कार्डधारकों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा।
फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के चारों ब्लाकों में मात्र तीन ग्राम पंचायतों का चयन निर्मल ग्रामों में किया गया है।
धाता ब्लाक में जहांगीर नगर व पाई गांव इसमें शामिल किए गए हैं। ऐरायां ब्लाक क्षेत्र में अल्लीपुर बहेरा, तथा विजईपुर व हथगाम ब्लाक क्षेत्र में एक भी निर्मल गांव का चयन नहीं किया गया है। चयनित गांवों में अभी तक शौचालय निर्माण के लिए ही बजट आया है। इसके अलावा अन्य कोई भी बजट नहीं प्राप्त हुआ है। अल्लीपुर बहेरा में 385, जहांगीरनगर में 215 तथा पाई में 205 शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। खंड विकास अधिकारी पीसी यादव का कहना है कि शौचालयों के लाभार्थियों के चयन का काम शुरू कर दिया गया है। यह लाभ विकलांग, निराश्रित व अंत्योदय कार्डधारकों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा।