{"_id":"90713","slug":"Farrukhabad-90713-34","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0927\u0942\u092e\u0927\u093e\u092e \u0938\u0947 \u092e\u0928\u093e\u092f\u093e \u092f\u0941\u0917\u0932 \u0938\u0930\u0915\u093e\u0930 \u091c\u092f\u0902\u0924\u0940 \u092e\u0939\u094b\u0924\u094d\u0938\u0935","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
धूमधाम से मनाया युगल सरकार जयंती महोत्सव
Farrukhabad
Updated Sat, 18 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फर्रुखाबाद। लोहाई रोड स्थित श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर में युगल सरकार जयंती महोत्सव के अवसर पर श्री राणीसती दादी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान कन्या भोज भी कराया गया।
श्री राणीसती दादी को छप्पन भोग लगाया गया। मुख्य रुप से कन्या पूजन में परी, महिका, तन्नो, मनी, गोला, आन्या, मान्या का पूजन पदमाशमी, शांति सिगतिया, अरुणा, सरस्वती, राधा अग्रवाल, इंद्रा जैन, कवितारानी, कुसुम, पुष्पा अग्रवाल, रेनू आदि ने किया। भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का समापन श्रीराणीसती दादी का भव्य श्रृंगार कर और आरती उतारकर किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर महिला शक्ति मंडल की शांति सिगतिया, रेनू सिगतिया, रानी सफ्फड़, अंजू अग्रवाल, रेनू खेमका, मिथलेश सिगतिया, मिथलेश भरतिया, वीना जालान, प्रभा अग्रवाल, प्रीती सिगतिया, सरला अग्रवाल, श्रुति सिंघानिया आदि मौजूद रहीं।
फर्रुखाबाद। लोहाई रोड स्थित श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर में युगल सरकार जयंती महोत्सव के अवसर पर श्री राणीसती दादी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान कन्या भोज भी कराया गया।
श्री राणीसती दादी को छप्पन भोग लगाया गया। मुख्य रुप से कन्या पूजन में परी, महिका, तन्नो, मनी, गोला, आन्या, मान्या का पूजन पदमाशमी, शांति सिगतिया, अरुणा, सरस्वती, राधा अग्रवाल, इंद्रा जैन, कवितारानी, कुसुम, पुष्पा अग्रवाल, रेनू आदि ने किया। भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का समापन श्रीराणीसती दादी का भव्य श्रृंगार कर और आरती उतारकर किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर महिला शक्ति मंडल की शांति सिगतिया, रेनू सिगतिया, रानी सफ्फड़, अंजू अग्रवाल, रेनू खेमका, मिथलेश सिगतिया, मिथलेश भरतिया, वीना जालान, प्रभा अग्रवाल, प्रीती सिगतिया, सरला अग्रवाल, श्रुति सिंघानिया आदि मौजूद रहीं।