{"_id":"90505","slug":"Farrukhabad-90505-34","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0938 \u0915\u0902\u091f\u094d\u0930\u0940 \u0926\u094c\u0921\u093c","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
क्रास कंट्री दौड़
Farrukhabad
Updated Fri, 17 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फर्रुखाबाद। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला क्रीड़ाधिकारी अनिमेश सक्सेना ने किया। ओपन बालक में राहुल प्रथम, मनवीर द्वितीय, धर्म सिंह तृतीय, सोम कुमार चतुर्थ, आलोक कुमार पंचम और योगेंद्र यादव छठे स्थान पर रहे। ओपन बालिका वर्ग में अंजली, नैंसी शुक्ला, संध्या यादव, नूतन, जया यादव, ज्योति कठेरिया, जूनियर बालक में अजय कुमार, अनुराग, श्याम सिंह, इंद्रेश, अणेंद्र और रजनीश क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम और छठे स्थान पर रहे। श्रीकांत दीक्षित, अनुसुइया दीक्षित ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर महेंद्र मिश्रा, प्रबल पाठक, योगेश शुक्ला, उमेश वर्मा, दीपक, लक्ष्मी, सुरेंद्र मौजूद रहे। ब्यूरो
फर्रुखाबाद। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला क्रीड़ाधिकारी अनिमेश सक्सेना ने किया। ओपन बालक में राहुल प्रथम, मनवीर द्वितीय, धर्म सिंह तृतीय, सोम कुमार चतुर्थ, आलोक कुमार पंचम और योगेंद्र यादव छठे स्थान पर रहे। ओपन बालिका वर्ग में अंजली, नैंसी शुक्ला, संध्या यादव, नूतन, जया यादव, ज्योति कठेरिया, जूनियर बालक में अजय कुमार, अनुराग, श्याम सिंह, इंद्रेश, अणेंद्र और रजनीश क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम और छठे स्थान पर रहे। श्रीकांत दीक्षित, अनुसुइया दीक्षित ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर महेंद्र मिश्रा, प्रबल पाठक, योगेश शुक्ला, उमेश वर्मा, दीपक, लक्ष्मी, सुरेंद्र मौजूद रहे। ब्यूरो